Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ind vs Aus: आखिरी वनडे आज, जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें

हैदराबाद। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (Series of three T20 International matches) का तीसरा मुकाबला (third match) आज हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मैच रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.00 बजे शुरू होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

मोहाली में खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीता था। नागपुर में खेला गया दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी की है। अंतिम मैच के साथ सीरीज जीतकर दोनों टीमों का प्रयास टी-20 विश्व कप से पहले एक-दूसरे पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान में उतर सकती है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम का गेंदबाजी पक्ष मजबूत हुआ है। वहीं चहल शुरुआती दोनों मैचों में महंगे साबित हुए हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। भारत के बल्लेबाजी विभाग में बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, अक्षर, कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल, भुवनेश्वर, बुमराह और चहल।

भारत जैसे ही ऑस्ट्रेलिया भी तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है। टीम की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष है, जिसमें टीम लगातार अच्छा कर भी रही है। मैथ्यू वेड लगातार अपनी चमक बिखेर रहे हैं। हालांकि, गेंदबाजी टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दोनों मैचों में गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं।

संभावित एकादश: फिंच (कप्तान), ग्रीन, स्मिथ, मैक्सवेल, इंगलिस, डेविड, वेड (विकेटकीपर), कमिंस, एलिस, जैम्पा और हेजलवुड।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 25 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच अपने नाम किए और एक मैच बेनतीजा रहा। दोनों टीमों के बीच नौ द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो जीती है जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर कुल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में इस मैदान पर दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीता (बनाम वेस्टइंडीज, 2019) है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर एक बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (बनाम भारत, 2017) खेला है, लेकिन वह मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था।