
लाहोर जब कोई भी व्यक्ति दो देशों या दो जगहों पर जाता है तो निश्चित तौर पर उन दोनों में तुलना करता ही है। उनके बारे में पूछे जाने पर वह वहां की संस्कृति से लेकर यातायात और लोगों के व्यवहार और उनकी गर्मजोशी के बारे में याद करते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति लोगों के व्यवहार के मामले में भारत से ज्यादा पाकिस्तान के लोगों की तारीफ कर रहा है।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर नामौर नामक पेज से अपलोड किए गए इस वीडियो में नामौर कनाडाई यात्री नोलन सौमुरे से उनके भारत और पाकिस्तान के अनुभवों को साझा करने के लिए कहते हैं। वह पूछते हैं कि भारत और पाकिस्तान किस देश में लोगों का व्यवहार और आतिथ्य बेहतर है। सुमैरे इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि निश्चति तौर पर पाकिस्तान..
इसका कारण पूछने पर समुरै कहते हैं कि जब आप भारत जाते हैं तो लोग वहाँ पर सिर्फ आपको एक चलता फिरता एटीएम समझते हैं। वह आपसे हर चीज के ज्यादा दाम वसूलना चाहते हैं। इसके उलट अगर आप पाकिस्तान जाते हैं तो फिर लोग बड़े ही प्यार के साथ यही कहते मिलते हैं कि आओ यहां बैठो.. मेरे घर पर सो जाओ। ओह, मेरे घर पर सो जाओ। क्या तुम्हें मेरी बेटी चाहिए? मेरी बेटी को अपने साथ ले जाओ।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को पिछले एक हफ्ते में करीब 4 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वहीं इस वीडियो पर भी लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट किया। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या उसने यह कहा कि मेरी बेटी को अपने साथ ले जाओ… नहीं ..नहीं यह बहुत ज्यादा हो गया। इसी बात पर एक और व्यक्ति ने कहा कि बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे हो।
वहीं एक और यूजर ने इस पर लिखा कि यह शख्स पाकिस्तान की बढ़ाई कर रहा है या फिर बुराई समझ नहीं आ रहा है। वहीं एक नार्थ-ईस्ट इंडिया के शख्स ने अपने क्षेत्र का प्रचार करते हुए कहा कि आप भारत के नॉर्थ ईस्ट इंडिया आइए यहां प आपको दुनिया की सबसे बेहतर व्यवहार और आतिथ्य मिलेगा।
एक और शख्स ने मजाक करते हुए कहा कि यह भाई अभी तक मुझसे और मेरे परिवार से नहीं मिला… हम इसे और इसकी आने वाली पीढ़ियों तक को खाना खिला सकते हैं। एक और यूजर ने लिखा कि मैं इस्लाबाद, लाहौर, नई दिल्ली और वाराणसी सभी जगह पर घूमा हूं। सभी जगह अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग हैं।