Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

अवैध रेत के ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को की जान से मारने की कोशिश

बानमोर। चम्बल से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे वाहन चालक व सहयोगियों द्वारा पुलिस को हताहत करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने भागदौड़ कर तीनों को पकड़ लिया। चालक द्वारा रेत व वाहन के कागज होने से इन्कार कर दिया। बानमोर थाना पुलिस के बल को रेत के ट्रैक्टर ट्राली चालक द्वारा जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चम्बल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन कर परिवहन किये जा रहे रेत से भरा हुआ वाहन ट्रैक्टर ट्राली ग्वालियर की तरफ जा रहा था। सूचना मिलते ही बानमोर पुलिस ने बुद्धिपुरा चौकी पर रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टर पर बैठे दो युवकों ने चीख-चीखकर ट्रैक्टर को पुलिस के ऊपर चढ़ाने के निर्देश देते ही चालक ने तेज गति से वाहन को चलाया। पुलिस बल पर चालक ने ट्रैक्टर ट्राली को चढ़ाने की कोशिश की। चालक के इरादे देख पुलिस बल सडक़ से दूर किनारे तक हो गया। पुलिस दल ने स्वयं को सुरक्षित करते हुये वाहन का पीछा कर कुछ दूरी पर इसे पकड़ लिया। टे्रक्टर चालक पान सिंह गुर्जर निवासी बंधा थाना सरायछौला के साथ योगेन्द्र गुर्जर ग्राम बंधा थाना सरायछौला, रामदास गुर्जर निवासी संजय नगर जौरा हाल जेतपुर रोड़ बानमोर भी पकड़े गये। जिन पर रेत की रॉयल्टी नहीं थी। ट्राली में चम्बल की रेत होना स्वीकार किया। ट्रैक्टर के भी कोई कागजात नहीं होना बताया। पुलिस ने टे्रेक्टर क्रमांक एमपी06-एसी-4650 तथा ट्रॉली को जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास, प्रतिबंधित खनिज चोरी तथा खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।