Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए ने तेज की तैयारियां

धर्मशाला (Dharmashaala)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में एक मार्च से होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (india and australia test match) के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष आरपी सिंह (Chairman RP Singh) की अध्यक्षता में 13 कमेटियों का गठन किया गया जिनकी आज एक बैठक स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कमेटियों के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि आज हुई बैठक में मैच के सफल आयोजन को लेकर बनाई गई कमेटियों को उनकी जिम्मदारियां सौंपी गई। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के लिए यह एक बड़ा मौका है कि यहां दूसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए ने अपनी ओर से सभी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।

नए ड्रनिग सिस्टम से 15 मिनट में सूख जाएगा मैदान
क्रिकेट मैदान को इस बार नए सिरे से तैयार किया गया है। मैदान के नीचे नया ड्रनिग सिस्टम लगाया गया है जिसके चलते खासकर बारिश के दौरान मैदान को महज 15 मिनट में सुखा लिया जाएगा। इसी तरह मैदान में बरमूडा घास की नई किस्म लगाई गई है जोकि अकसर गोल्फ मैदानों में ही देखने को मिलती है। इस घास से जहां पानी सुखाने में आसानी होती है वहीं इसे करीब आठ साल तक बदलने की जरूरत नही होती। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम देश का पहला ऐसा क्रिकेट मैदान होगा जहां इस तरह की खास किस्म की घास लगाई गई है। मैदान में इस बार नौ पिचें तैयार की गई हैं जिनमें पांच नम्बर पिच पर यह टेस्ट मैच खेला जाएगा।

स्टेडियम में रिपेयर का काम भी शुरू, लगाई जा रही नई आरामदायक कुर्सियां
स्टेडियम में भी इस बार बदलाव किया जा रहा है। खासकर दर्शकों के बैठने की कुर्सियों को भी बदला जा रहा है। अब पहले से आरामदायक कुर्सियां स्टेडियम मंे लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा।

15 फरवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री

टेस्ट मैच की टिकटें दर्शकों के लिए 15 फरवरी से आनलाइन और आफलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी।

25 फरवरी को धर्मशाला पंहुच जाएंगी दोनों टीमें

वहीं अगर बात भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की करें तो दोनों टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला पंहुच जाएंगी। 26, 27 और 28 फरवरी को दोनों टीमें प्रैकिटस सैशन में हिस्सा लेंगी। मैच एक मार्च से पांच मार्च के बीच खेला जाएगा।

13 कमेटियों का किया गया है गठन

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए ने कमेटियों का गठन किया है। धर्मशाला में आयोजित बैठक में एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह ने कमेटियों को जिम्मा सौंपा है। टीमों के स्वागत के लिए आठ सदस्यीय स्वागत कमेटी बनाई गई है। जबकि हाउसकीपिंग कमेटी में चार सदस्य के अलावा छह स्वयंसेवी होंगे।

सुरक्षा कमेटी में पांच सदस्यों के साथ छह स्वयंसेवी होंगे। कैटरिंग कमेटी में चार, मीडिया कमेटी में दो, परिवहन कमेटी में तीन, मैदान कमेटी में चार, मेडिकल कमेटी में चार, विज्ञापन, ब्रॉडक्रास्ट कमेटी में दो, एक्रीडेशन कमेटी में दो, टिकटिंग कमेटी में दो और प्रशासनिक कमेटी में दो सदस्यों को रखा गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टेस्ट मैच के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)