भोपाल! भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी 16 जून 2023 को मध्य भारत में बड़ा ‘टू-व्हीलर लोन मेला’ अभियान का आयोजन करने जा रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 250 से अधिक शाखाएँ इस ड्राइव में भाग लेगी. जहाँ टू व्हीलर डीलर शाखाओं पर मौजूद होंगे ताकि वे ग्राहकों को अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन कर सकें, बैंक पात्र ग्राहकों को यहाँ जल्द से जल्द लोन देगा।
एचडीएफसी बैंक के ‘टू-व्हीलर लोन मेला’ ड्राइव का उद्देश्य है कि लोगों तक टू-व्हीलर फाइनेंस की पहुंच आसान हो सके। भाग लेने वाली शाखाओं में कुछ चयनित टू -व्हीलर और उनके इन्क्वारी डेस्क होंगे. शाखाओं में आने वाले ग्राहक दोपहिया वाहनों की टेस्ट राइड ले सकते हैं और लोन विकल्प का चयन कर मौके पर ही वाहन बुक कर सकते हैं। 31 मार्च 2023 तक, एचडीएफसी बैंक के दोपहिया लोन का बुक साइज 9,933 करोड़ रुपये था।