Friday, September 20"खबर जो असर करे"

एचडीएफसी बैंक को चौथी तिमाही में 12,594 करोड़ रुपये का मुनाफा

– चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 12,594 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 20.6 फीसदी बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 10,443.01 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ था।

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी है। बैंक ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही की तुलना में बैंक का शुद्ध लाभ घट गया है, जो 12,698.32 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 45,997.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 19.81 फीसदी वृद्धि के साथ 12,047.45 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये हो गई जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 41,086 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ने बताया कि ऋण घाटों और अन्य मदों में कुल प्रावधान बीते वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,685.37 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 3,312.35 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात भी मार्च के अंत में 1.12 फीसदी रहा, जबकि मार्च 2022 के अंत में यह 1.17 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 1.23 फीसदी रहा था। (एजेंसी, हि.स.)