– मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 25 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन
– विश्व विख्यात सरोद वादक अमजद अली खां, उनके सुपुत्र एवं भजन साम्राज्ञी अनुराधा पोडवाल और सारेगामा फेम कलाकारों की होगी प्रस्तुति
ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री (Bharat Ratna Former Prime Minister) एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्म-दिवस “ग्वालियर गौरव दिवस” (“Gwalior Pride Day”) के रूप में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। अटल जी के जन्म-दिवस 25 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन में विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां एवं उनके सुपुत्र अमान अली और अयान अली की प्रस्तुतियाँ होगी। साथ ही भजन साम्राज्ञी अनुराधा पोडवाल एवं उनके साथ सारेगामा फेम कलाकारों की प्रस्तुतियाँ भी होगी। गौरव दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा। समारोह में विख्यात राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। साथ ही पांच विभिन्न विधाओं में ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जाएँगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न शहरों के गौरव दिवस मनाए जाने का कार्यक्रम अभूतपूर्व हो रहा है। सागर, इन्दौर, देवास, दतिया आदि शहरों में गौरव दिवस कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजित हुए हैं। इसी तरह ग्वालियर का गौरव दिवस भी अभूतपूर्व तरीके से और पूरी तैयारियों के साथ भव्य और बेहतर आयोजित हो। मुख्यमंत्री निवास पर 25 दिसम्बर को ग्वालियर में होने वाले गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जन-प्रतिनिधि, ग्वालियर कलेक्टर सहित अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल महाराज बाड़ा पर अधिक से अधिक संख्या में पूरे ग्वालियर के लोग एकत्रित हों। अटल जी हम सबके श्रद्धेय हैं, इसलिए ग्वालियर गौरव दिवस पर अटली जी को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में आएं। अलग-अलग वर्ग, संगठन और व्यवसायों से जुड़े लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर गौरव दिवस का कार्यक्रम बहुत बेहतर हो। सुव्यवस्थित कार्यक्रम की तैयारी समय पर पूर्ण कर ली जाए। पूरे ग्वालियर को दुल्हन की तरह सजाया जाए। लोग अपने घरों पर रोशनी करें और दीपक जलाएं। कलेक्टर ग्वालियर ने बताया कि महाराज बाड़ा पर होने वाले ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में लोग उल्लास रैली निकालते हुए पहुंचेंगे। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को ग्वालियर गौरव सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि गौरव दिवस में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मंत्रीगण तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
ग्वालियर गौरव दिवस के आयोजन में श्रद्धेय अटलजी एवं ग्वालियर पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जायेंगी। इसमें अटल जी की गौरवमयी जीवनगाथा के साथ ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव और ग्वालियर के सुनियोजित विकास में जुड़ने जा रहे आयामों को प्रदर्शित किया जायेगा।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर गौरव दिवस को पूरी भव्यता एवं सुव्यवस्थित रूप से करने जिला आपदा प्रबंधन समिति, अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर सुझाव लिए। साथ ही आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को पूरी गरिमा के साथ जल्द से जल्द अंजाम देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर गौरव दिवस को पूरी भव्यता एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर सुझाव लिए। साथ ही आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को पूरी गरिमा के साथ जल्द से जल्द अंजाम देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि गौरव दिवस समारोह 25 दिसम्बर को सायंकाल 4.30 बजे शुरू होगा। आयोजन में श्रद्धेय अटलजी एवं ग्वालियर पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। इसमें अटलजी की गौरवमयी जीवनगाथा के साथ-साथ ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव व ग्वालियर के सुनियोजित विकास में जुड़ने जा रहे आयामों की जानकारी दिखाई जाएगी।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे देश के प्रख्यात कवि
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। इसमें डॉ. हरिओम पवार मेरठ, विनीत चौहान अलवर, डॉ. प्रवीण शुक्ल दिल्ली, पूनम वर्मा मथुरा, दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद, अंजुम रहबर भोपाल, दिनेश मिश्रा मुंबई, शशीकांत यादव देवास, मदनमोहन दानिश ग्वालियर एवं तेजनारायण बेचैन काव्यपाठ करेंगे।
तैयारियों का जायजा
शुक्रवार की शाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने महाराज बाड़ा पहुँचकर ग्वालियर गौरव दिवस आयोजन स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की सभी व्यवस्थायें युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि ग्वालियर गौरव दिवस के दिन महाराज बाड़ा पर आने वाले नागरिकों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिये पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की जाए। (एजेंसी, हि.स.)