– राष्ट्रीय खेलों में मल्लखंब और योगासन का होगा आगाज
नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) में होने वाले राष्ट्रीय खेल 2022 (National Games 2022) में कुल 36 खेल प्रतियोगिताएं (36 sporting events) होंगी और सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश इन खेलों में हिस्सा लेंगे। यह राष्ट्रीय खेल स्पोर्ट्स फ़ॉर यूनिटी थीम (Sports for Unity Theme) को बढ़ावा देंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज उक्त जानकारी दी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा हाल ही में घोषित राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे। प्रदेश की राजधानी गांधीनगर समेत छह शहर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगें।
केरल में खेले गए पिछले एवं 35वें राष्ट्रीय खेलों में 33 प्रकार के खेल शामिल थे । हाल ही में समाप्त हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देखा गया कि स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में देश के निरंतर प्रयास में मल्लखंब और योगासन को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है।
खेलों के लिए समर्थन जुटाने के लिए, मेजबान गुजरात ओलंपिक संघ द्वारा आईओए से विचार विमर्श के पश्चात विस्तृत योजनाएं तैयार की गई हैं।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन पर अपने विचार साझा करते हुए आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, “ये अब तक के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल होंगे । गुजरात सरकार अपने राज्य ओलंपिक संघ और अन्य अधिकारियों द्वारा समर्थित रूप से राष्ट्रीय खेलों को प्रशंसकों के लिए शानदार अनुभव बनाने के साथ-साथ गुजरात की क्षमता, बुनियादी ढांचे, संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। आईओए तकनीकी मामलों पर एवं आवश्यकता होने पर उचित समन्वय सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।”
विभिन्न कारणों से खेल पांच साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं। पिछले तीनों संस्करणों में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम सर्वाधिक पदकों के साथ शीर्ष पर रही है।
राष्ट्रीय खेल गुजरात 2022 में खेलों की सूची:
तीरंदाजी, फेंसिंग, फुटबॉल, रग्बी, कबड्डी, बॉक्सिंग, शूटिंग, टेनिस, सॉफ्ट टेनिस, कायाकेयिंग और कैनोइंग, ट्रायथलॉन, रोइंग, रोलर स्केटिंग, गोल्फ, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, नेटबॉल, एक्वाटिक्स, हॉकी, योगासन, कुश्ती, खोखो, वेटलिफ्टिंग, वुशु, स्क्वैश, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल, जूडो, मल्लखंब, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, लॉन बाउल। (एजेंसी, हि.स.)