Friday, November 22"खबर जो असर करे"

जीएसटी राजस्व संग्रह जुलाई में रिकॉर्ड 1.65 लाख करोड़ रुपये के पार

– जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह 11 फीसदी उछला

नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Revenue Collection) ने एक बार फिर रिकॉर्ड (record again) कायम किया है। जीएसटी राजस्व संग्रह जुलाई में 1,65 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.65 lakh crore) से अधिक रहा है। सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। इससे पिछले महीने जून में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.61 लाख करोड़ रुपये रहा था।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जुलाई में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये रहा है। मंत्रालय के मुताबिक सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जून में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,61,497 करोड़ रुपये था। जीएसटी लागू होने के बाद से सकल जीएसटी संग्रह 5वीं बार 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

मंत्रालय के मुताबिक जुलाई महीने में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 29,773 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 37,623 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 85,930 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपये सहित) है। इसके अलावा उपकर 11,779 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 840 करोड़ रुपये सहित) रहा है। इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 15 फीसदी अधिक रहा है।