– दोनों प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के समर्थन के दम पर शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गुरुवार को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 184.54 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 63,284.19 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 54.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18,812.50 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो ने लाभ दर्ज किया। आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों में सोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सभी के प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा यूरोप के बाजारों में भी दोपहर के सत्र में काफी हद तक सकारात्मक दिशा देखी जा रही थी। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजारों में निवेश का सिलसिला बरकरार रखा है।
एक दिन पहले इतिहास रचते हुए सेंसेक्स 63 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 417.81 यानी 0.67 फीसदी उछलकर 63,099.65 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 140.30 अंक यानी 0.75 फीसदी बढ़कर 18,758.35 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)