– सेंसेक्स में 861 अंक और निफ्टी में 246 अंक की गिरावट
नई दिल्ली। जबरदस्त वैश्विक दबाव की वजह से 29 अगस्त शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी भारी दिन साबित हुआ। आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में जबरदस्त गिरावट का रुख देखा गया। हालांकि पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान खरीदारों के सपोर्ट से ये दोनों सूचकांक दिन के निचले स्तर से 1 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी करने में सफल रहे।
आज कारोबार की शुरुआत में बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे शेयर बाजार में रिकवरी भी बढ़ती गई। इस कारण आज का कारोबार बंद होते वक्त एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के ज्यादातर शेयर बढ़त बनाने में सफल रहे। हालांकि इन दोनों सेक्टर के अलावा बाकी सेक्टर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। दिन भर के कारोबार के बाद बैंकिंग, रियल्टी, मेटल और आईटी इंडेक्स में 1 से लेकर 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
कमजोर वैश्विक संकेतों के दबाव में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 1,466.40 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 57,367.47 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद खरीदारों ने तेजी से खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स भी निचले स्तर से रिकवर करने लगा। शेयर बाजार ने सुबह 10 बजे तक काफी तेज रिकवरी की, जिसके कारण सेंसेक्स 632 अंक से अधिक के सुधार के बाद 58 हजार अंक के दायरे में पहुंच गया।
इस तेज रिकवरी के बाद ये सूचकांक खरीदारी का मामूली जोर बनाए रखते हुए धीरे धीरे रिकवरी करता रहा। दोपहर करीब 2 बजे तक सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 840.83 अंक की रिकवरी करके 630.57 अंक की कमजोरी के साथ 58,203.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। आखिरी घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली तेज हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में दोबारा गिरावट आई और ये सूचकांक 861.25 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,972.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 370.25 अंक टूटकर 17,188.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी बिकवाली के दबाव में 17,166.20 अंक तक लुढ़क गया। उसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया। खरीदारों की लगातार लिवाली के कारण निफ्टी ने भी तेजी के साथ रिकवरी करना शुरू कर दिया।
लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी पहले 1 घंटे के कारोबार में ही तेजी से रिकवरी करते हुए 17,300 अंक के दायरे को पार करने में सफल हो गया। हालांकि इसके बाद बाजार में सीमित दायरे में खरीद बिक्री शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी की रिकवरी की गति भी धीमी पड़ गई। इसके बावजूद दोपहर 2 बजे तक ये सूचकांक निचले स्तर से 213.95 अंक की रिकवरी करके 17,380.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। शेयर बाजार में आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान एक बार फिर बिकवाली में तेजी आ जाने के कारण निफ्टी इस स्तर से फिसल कर 246 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,312.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में दिनभर हुई खरीदारी और बिकवाली के बाद दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.58 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.30 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 0.86 प्रतिशत, नेस्ले 0.61 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टेक महिंद्रा 4.61 प्रतिशत, इंफोसिस 3.93 प्रतिशत, विप्रो 3.09 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.98 प्रतिशत और टीसीएस 2.78 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)