नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में 2001 के आतंकी हमले में सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
संसद पर हमले की 21वीं बरसी पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और अन्य सांसदों ने भी शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- “2001 के संसद हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। हम उनकी सेवा, शौर्य और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।”
उल्लेखनीय है कि 21 साल पहले 13 दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर हमले को नाकाम कर दिया था। हमले में सुरक्षाबलों सहित नौ लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। (हि.स.)