Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Go First Airline की सभी उड़ानें 16 जुलाई तक रद्द

नई दिल्ली (New Delhi)। नकदी संकट (cash crunch) गुजर रही गो फर्स्ट (Go First Airline) ने अपनी सभी उड़ानें अब 16 जुलाई तक रद्द (All flights now canceled till 16th July) कर दी है। दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही एयरलाइन ने 3 मई को अपनी उड़ानों को कैंसिल कर दिया था। इस तरह विगत दो महीने 10 दिन से गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द हैं।

कंपनी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर बताया कि ऑपरेशनल कारणों से गो फर्स्ट की उड़ानों को 16 जुलाई तक के लिए रद्द किया गया है। एयरलाइन ने ट्वीट कर कहा कि हमें ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है। गो फर्स्ट ने कहा कि ग्राहक अधिक जानकारी के लिए http://shorturl.at/jlrEZ पर जा सकते हैं, किसी भी पूछताछ या चिंता के लिए हमसे संपर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते गो फर्स्ट का विशेष ऑडिट किया था। विमान नियामक अभी इस विशेष ऑडिट रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है। गो फर्स्ट एयरलाइन की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोर्ट की ओर से नियुक्त समाधान पेशेवर ने इच्छुक कंपनियों से अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है।