-गुजरात के केवड़िया में जी-20 व्यापार और निवेश कार्य समूह की तीसरी बैठक
नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 की व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडबल्यूजी) की अब तीसरी बैठक 10-12 जुलाई तक गुजरात के केवड़िया में होगी। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, क्षेत्रीय समूहों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 75 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि टीआईडबल्यूजी की दो बैठकों के सफल समापन के बाद अब तीसरी बैठक 10-12 जुलाई तक गुजरात के केवड़िया में होगी। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक व्यापार और निवेश से संबंधित मुद्दों पर भारत की जी-20 अध्यक्षता में रखे गए कार्य-उन्मुख प्रस्तावों को पूरा करने पर आम सहमति बनाना होगा।
मंत्रालय के मुताबिक जी-20 व्यापार और निवेश कार्यसमूह की तीसरी बैठक के नतीजे वैश्विक व्यापार और निवेश में तेजी लाने में आने वाली चुनौतियों की साझा समझ बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसके साथ ऐसे मार्ग विकसित करेंगे, जो विकास को समावेशी और पारदर्शी बनाने के लिए मौजूदा अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।