Friday, September 20"खबर जो असर करे"

जी-20 के वित्त और केंद्रीय बैंकों के उप-प्रमुख की पहली बैठक मंगलवार से बेंगलुरु में

– भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत वित्त ट्रैक एजेंडे पर बेंगलुरु में होगी चर्चा

नई दिल्ली। भारत (India) की अध्यक्षता में जी20 के वित्त एवं केंद्रीय बैंक (Finance and Central Banks of the G20) के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) की पहली बैठक (First meeting) कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore) में 13 से 15 दिसंबर तक होगी। केंद्रय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) जी-20 की इस बैठक का नेतृत्व करेंगे।

वित्त मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस बैठक में भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत वित्त ट्रैक एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल डी पात्रा करेंगे। इस दो दिवसीय बैठक में जी-20 सदस्य देशों के समकक्ष और कई अन्य देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के समकक्ष भाग लेंगे, जिन्हें भारत द्वारा आमंत्रित किया गया है।

अजय सेठ ने कहा कि बेंग्लुरु भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जी-20 फाइनेंस ट्रैक की पहली बैठक की मेजबानी को पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि भारत का लक्ष्य “वसुधैव कुटुम्बकम” की थीम के माध्यम से वैश्विक प्राथमिकताओं पर एक सर्वमान्य कार्यदिशा को अंतिम रूप देना है। सेठ ने कहा कि करीब 40 बैठकों की श्रृंखला के माध्यम से भारत ग्लोबल साउथ के मुद्दों को बढ़ावा देगा, एकसूत्रता की भावना को प्रोत्साहित करेगा और समन्वित कार्रवाई को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाली में हुई जी-20 की बैठक में जोर दिया था कि विकास का लाभ सार्वभौमिक और सर्व-समावेशी होना चाहिए। वित्त मंत्रालय ने इस विचार को जी-20 फाइनेंस ट्रैक एजेंडे में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के नेतृत्व में जी-20 वित्त ट्रैक, आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर केंद्रित है। इसके बाद जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक 23-25 फरवरी, 2023 के दौरान बेंग्लुरु में आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जी-20 वित्त ट्रैक के तहत वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रमुख प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना, अवसंरचना विकास और वित्तपोषण, सतत वित्त, वैश्विक स्वास्थ्य, अंतर्राष्ट्रीय कराधान और वित्तीय समावेशन सहित वित्तीय क्षेत्र के विषय शामिल हैं। भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ जी-20 वित्त ट्रैक चर्चाओं का मार्गदर्शन करेगी। (एजेंसी, हि.स.)