पेरिस (Paris)। टेनिस में विश्व की नंबर एक (World number one in tennis) पोलैंड (Poland) की इगा स्विटेक (Inga Swiatek) ने महिला एकल के दूसरे दौर में अमेरिका की क्लेयर लिउ को 6-4, 6-0 से हराकर अपने तीसरे दौर का रास्ता बनाया। चौथी वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान (Kazakhstan) की एलेना रिबाकिना (Elena Rybakina) ने चेक खिलाड़ी लिंडा नोस्कोवा को 6-3, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
वहीं मेन्स सिंगल्स में गुरुवार को दुनिया के आठवे नंबर के इटली के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर उलटफेर का शिकार हो गए। दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के डेनियर अल्टमायर ने पांच सेट तक चले मैराथन संघर्ष में सिनर को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। अल्टमायर ने 6-7, 7-6, 1-6, 7-6 और 7-5 से आठवीं वरीयता प्राप्त सिनर को परास्त किया।
जबकि चौथी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रुड ने चार सेटोंं में दूसरे दौर को पार किया। रुड ने इटली के गिउलिओ जिप्पेरी को 6-3, 6-2, 4-6 और 7-5 से मात दी।