Friday, November 22"खबर जो असर करे"

फ्रेंच ओपनः क्वार्टरफाइनल में पहुंची हद्दाद माइआ, ओन्स जब्योर से होगा मुकाबला

पेरिस (Paris)। ब्राजील (Brazil) की बीट्रिज हद्दाद माइआ (Beatriz Haddad Maia) चौथे दौर के मुकाबले में स्पेन (Span) की सारा सोरिबेस टोर्मो (Sarah Sorribes Tormo) को हराकर फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के क्वार्टर फाइनल (Quarter finals) में पहुंच गई हैं। ऐसा करने वाली वो इतिहास में दूसरी ब्राजिलियन खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1968 में मारिया बुएनो ने यह कारनामा किया था।

माइआ ने करीब 3 घंटे 31 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो को 6(3)-7(7), 6-3 और 7-5 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस वर्ष फ्रेंच ओपन में यह सबसे लम्बा महिला एकल मुकाबला रहा।

14वीं वरीय हद्दाद माइआ ने मैच जीतने के बाद कहा कि बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना काफी संघर्षपूर्ण होता है। आज भी ऐसा ही था। लेकिन मुझे खुशी है कि करीब चार घंटे के मुकाबले में मैंने हार नहीं मानी और आखिर में जीत मिली। क्वार्टरफाइनल में हद्दाद का सामना ट्यूनीशिया की ओन्स जब्योर से होगा।

दूसरी ओर, सातवीं वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओन्स जब्योर ने अमेरिका की बर्नाडा पेरा को सीधे सेटों में मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इस एकतरफा मुकाबले में जब्योर ने पेरा को मात्र 63 मिनट में 6-3, 6-1 से परास्त किया।