Friday, September 20"खबर जो असर करे"

फ्रेंच ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कैस्पर रूड और होल्गर रूने

पेरिस (Paris)। फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के पुरुष एकल मुकाबलों (Men’s Singles Matches) में आज नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Rude) और डेनमार्कक के होल्गर रूने (Holger Rune) ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल (Quarter finals) में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में रूड और रूने आमने-सामने होंगे।

कैस्पर रूड ने रोमांचक मुकाबले में चिली के निकोलस जैरी को सीधे सेटों में 7(7)-6(3), 7-5, 7-5 से परास्त किया। हालांकि चौथी वरीयता प्राप्त रूड को तीन घंटे 20 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। लेकिन आखिकार उन्होंने जीत दर्ज की। मैच में रूड ने 31 विनर मारने के साथ 38 प्रतिशत यानि 13 में से 8 ब्रेक प्वाइंट अपने नाम किए। अगले चरण में रूड का सामना डेनमार्क के होल्गर रूने से होगा।

वहीं, पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में डेनमार्क के होल्गर रूने ने अर्जेन्टीना के फ्रांसिसको सेरुंडोलो को करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कर के बाद क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। रूने को यह मुकाबला जीतने के लिए पांच राउंड तक संघर्ष करना पड़ा। हालांकि कड़े मुकाबले के बीच रूने ने सेरुंडोलो को 7(7)-6(3), 3-6, 6-4, 1-6 और 7(10)-6(7) से मात दी। रूने ने कुल 48 विनर और 35 लाजवाब ड्रॉप शॉट मारे।