Friday, November 22"खबर जो असर करे"

चार महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर शेयर बाजार, 481 अंक तक उछला सेंसेक्स

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज 05 अप्रैल के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। 05 अप्रैल के बाद आज पहली बार सेंसेक्स 60 हजार अंक के दायरे में पहुंचकर बंद होने में सफल रहा। वहीं निफ्टी भी 17,900 अंक के दायरे में जाकर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के दौरान बीच-बीच में लगने वाले बिकवाली के मामूली झटकों के अलावा आज कमोबेश लगातार तेजी का रुख बना रहा।

आज दिनभर के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। वहीं पीएसयू बैंक के शेयरों में भी तेजी का माहौल बना रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज ओवरऑल तेजी बनी रही। दिनभर हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक करीब 0.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स 222 अंक चढ़कर 39,462 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं मिड कैप इंडेक्स 147 अंक की मजबूती के साथ 31,401 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 95.84 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,938.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई। इसके कारण कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 4 महीने से अधिक के अंतराल के बाद एक बार फिर 60 हजारी होने में सफल हो गया।

बाजार में बने लिवाली के माहौल के बीच हालांकि रह-रह कर बिकवाली का दबाव बनाने की कोशिश भी होती रही, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल पर मामूली ब्रेक भी लगता रहा। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स के ऊपर चढ़ने की चाल बनी रही। दोपहर 11:30 बजे एक बार बाजार में बिकवाली का बड़ा दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स की गति थोड़ी देर के लिए धीमी भी पड़ी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद एक बार फिर बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया। इसके बाद सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता चला गया।

आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले सेंसेक्स लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 481.04 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 60,323.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण ये सूचकांक इस ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका और मामूली तौर पर नीचे खिसक कर 417.92 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,260.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 42.90 अंक की सामान्य मजबूती के साथ 17,868.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में निफ्टी में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, लेकिन उसके बाद लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी मजबूती के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में निफ्टी 05 अप्रैल के बाद पहली बार 17,900 अंक के दायरे में पहुंच गया। बाजार में लिवाली का जोर दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार बना रहा। इसके बाद थोड़ी देर बाजार में बिकवाली का दबाव भी बना। इसके कारण निफ्टी की गति भी थोड़ी धीमी पड़ी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बाजार पर एक बार फिर लिवालों का कब्जा हो गया, जिसके कारण निफ्टी सरपट चाल में दौड़ने लगा।

आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 140.70 अंक की तेजी के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 17,965.95 अंक तक पहुंच गया। आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 119 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,944.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व 5.81 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.42 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.31 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 3.29 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.09 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 01 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.91 प्रतिशत, सिप्ला 0.85 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)