Friday, November 22"खबर जो असर करे"

लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 586.41 अरब डॉलर पर

-विदेशी मुद्रा भंडार 1.65 अरब डॉलर उछलकर 586.41 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर राहत देने वाली खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी (foreign exchange reserves increase) दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 14 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 1.65 अरब डॉलर (Jumped $ 1.65 billion) उछलकर 586.41 अरब डॉलर ($ 586.41 billion) पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 14 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.65 अरब डॉलर बढ़कर 586.41 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.306 अरब डॉलर बढ़कर 584.755 अरब डॉलर हो गया था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में अहम योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 4.20 अरब डॉलर बढ़कर 516.63 अरब डॉलर हो गई।

रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में गिरावट रही है, जो 52.1 करोड़ डॉलर घटकर 46.125 अरब डॉलर रह गया है। आंकड़ों के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 3.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.412 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.19 अरब डॉलर रहा है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का कुल मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। (एजेंसी, हि.स.)