Friday, September 20"खबर जो असर करे"

विदेशी मुद्रा भंडार 57.1 करोड़ डॉलर घटकर 563.5 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। लगातार पांच हफ्ते बाद विदेशी मु्द्रा भंडार में गिरावट दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 16 दिसंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान 57.1 करोड़ डॉलर ($ 571 million decreased) घटकर 563.499 अरब डॉलर ($ 563.499 billion) रह गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 57.1 करोड़ डॉलर घटकर 563.499 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.91 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 564.06 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार पांचवें हफ्ते तेजी दर्ज हुई थी।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) भी 50 करोड़ डॉलर घटकर 499.624 अरब डॉलर रह गई है। इसी तरह स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 15 करोड़ डॉलर घटकर 40.579 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.181 अरब डॉलर हो गया। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.114 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक घटनाक्रमों के बीच आरबीआईै ने रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया था, जिसकी वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)