नई दिल्ली/मुंबई (New Delhi/Mumbai)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) छह जनवरी को समाप्त हफ्ते में 1.268 अरब डॉलर (Decreased by $ 1.268 billion) घटकर 561.583 अरब डॉलर ($ 561.583 billion) पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.851 अरब डॉलर हो गया था। हालांकि, इससे पहले लगातार दो हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज हुई थी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक छह जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.268 अरब डॉलर घटकर 561.583 अरब डॉलर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार के अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) 1.747 अरब डॉलर घटकर 496.441 अरब डॉलर रह गई।
हालांकि, इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 46.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 41.784 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.217 अरब डॉलर रहा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 1.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.141 अरब डॉलर रह गया।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतमस्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक घटनाक्रमों के बीच आरबीआई के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)