Friday, September 20"खबर जो असर करे"

लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मु्द्रा में इजाफा, बढ़कर 576.76 अरब डॉलर हुआ

नई दिल्ली (New Delhi)। बजट के बाद अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी (Increase for the third consecutive week) दर्ज हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 3.03 अरब डॉलर उछलकर 576.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.72 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर रहा था।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

आरबीआई के मुताबिक 27 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.03 अरब डॉलर उछलकर 576.76 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.72 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के अनुसार कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) भी इस दौरान 2.66 अरब डॉलर बढ़कर 509.01 अरब डॉलर हो गईं।

इसके अलावा स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 31.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.027 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.478 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.23 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था जबकि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर था।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से इसमें गिरावट आई थी। हालांकि विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। (एजेंसी, हि.स.)