Friday, September 20"खबर जो असर करे"

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स निचले स्तर से 731 अंक उछला

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गुरुवार को दिन के पहले कारोबारी सत्र में लगातार दबाव में काम कर रहे घरेलू शेयर बाजार ने दूसरे कारोबारी सत्र में शानदार बाउंस बैक किया। बाजार में दोपहर 1 बजे के बाद से खरीदारी में आई तेजी के कारण सेंसेक्स ने निचले स्तर से 730 अंक से अधिक की और निफ्टी ने निचले स्तर से 230 अंक से अधिक की जोरदार छलांग लगाई। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार के बाद ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, पावर और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। खरीदारी के सपोर्ट से ये चारों सेक्टर 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। कंज्यूमर गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर से जुड़े शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में आज खरीदारी और बिकवाली का दबाव कमोबेश बराबर रहा, जिसकी वजह से ये दोनों इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,000 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,017 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए जबकि 983 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 11 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 282.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद इन कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 281.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह से आज के कारोबार के बाद शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.38 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

वैश्विक स्तर पर बने निराशाजनक माहौल के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 281.99 अंक की गिरावट के साथ 60,628.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से थोड़ी देर के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 60,479.06 अंक तक पहुंच गया।

दिन के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि खरीदार बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी करते रहे। इसके बावजूद पहले सत्र में सेंसेक्स लगातार लाल निशान में बना रहा। दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में खरीदारी का जोर बन गया, जिसके बाद सेंसेक्स भी तेजी से रिकवरी करने।

लगातार करीब 2 घंटे तक हुई खरीदारी के सपोर्ट से 3 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक आज के निचले स्तर से 731.59 अंक उछलकर 300.37 अंक की बढ़त के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 61,210.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 223.60 अंक की तेजी के साथ 61,133.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 76.80 अंक की गिरावट के साथ 18,045.70 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के कारोबार में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण पहले सत्र के कारोबार में ही ये सूचकांक गिरकर 17,992.80 अंक तक पहुंच गया।

दोपहर 12 बजे तक निफ्टी लगातार दबाव में ही कारोबार करता रहा। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदार लौटते नजर आने लगे। दोपहर 1 बजे के बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बढ़ा दिया, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल में भी तेजी आ गई। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 236.90 अंक की छलांग लगाकर 107.20 अंक की बढ़त के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,229.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 68.50 अंक की तेजी के साथ 18,191 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 2.17 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.11 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.79 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.59 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 1.40 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अपोलो हॉस्पिटल 1.40 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.38 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.04 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.02 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)