Friday, September 20"खबर जो असर करे"

फ्लिपकार्ट ने जयपुर में खोला अपना ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस (India’s domestic e-commerce marketplace) फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने उपभोक्ताओं को उनकी प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी स्लॉट (Delivery Slot) उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना नया ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर (New grocery fulfillment center) खोला है। राज्य में फ्लिपकार्ट के इस पहले ग्रॉसरी एफसी से ऑनलाइन ग्रॉसरी को लेकर उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को ज्यादा तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी, साथ ही पूरे राज्य में इस सेवा को विस्तार दिया जा सकेगा।

स्थानीय ग्राहकों को लेकर व्यापक समझ का लाभ लेते हुए नए एफसी के माध्यम से अनाज, खाद्यान्न, पेय पदार्थों, स्नैक्स, पर्सनल केयर और हाउसहोल्ड क्लीनिंग एड सेगमेंट में 5,000 से ज्यादा उत्पादों में से चुनने का मौका मिलेगा। इन उत्पादों में गेंडा, सरस, गोवर्धन, महाकोश, राजधानी, देसी चॉइस, लक्ष्मी भोग, टैगोर व अन्य लोकप्रिय स्थानीय ब्रांड शामिल हैं। इससे राज्य के विभिन्न उपभोक्ताओं की अलग-अलग मांगों को पूरा करना संभव होगा।

69 हजार वर्ग फीट में फैले इस सेंटर की क्षमता जयपुर व इसके पड़ोसी शहरों जैसे बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और कोटा में रोजाना 6,500 ऑर्डर डिस्पैच करने की है। इस एफसी से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 600 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे, साथ ही कई छोटे कारोबारियों, एमएसएमई और स्थानीय कृषक समुदाय का जीवनस्तर सुधरेगा। यह लॉन्चिंग उपभोक्ताओं को उनकी प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी स्लॉट चुनते हुए गुणवत्तापूर्ण ग्रॉसरी की विविध रेंज तक पहुंच में सक्षम बनाने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दिखाती है।

जयपुर से सांसद मंजू शर्मा ने कहा, ‘राजस्थान में फ्लिपकार्ट का पहला ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर हमारे राज्य के डिजिटल एवं आर्थिक विकास की दिशा में उल्लेखनीय पड़ाव है। हमें खुशी है कि राज्य में फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला के इस विस्तार से स्थानीय उपभोक्ताओं को आवश्यक उत्पाद ज्यादा तेजी से एवं सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध हो सकेंगे।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट ग्राहकों को प्राथमिकता देने वाली कंपनी है। हम गुणवत्तापूर्ण ग्रॉसरी उत्पादों को लेकर उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने और ज्यादा मांग वाली जगहों की पहचान करने के लिए स्थानीय स्तर पर विकसित अपनी टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हैं। जयपुर में पहले ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर की लॉन्चिंग राजस्थान में डिलीवरी सर्विस को बेहतर करने और ऑनलाइन ग्रॉसरी को लेकर ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने की दिशा में हमारा उल्लेखनीय प्रयास है।

फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ ग्रॉसरी हरि कुमार जी. ने कहा, ‘हमें राजस्थान में स्थानीय उपभोक्ताओं के बीच ऑनलाइन ग्रॉसरी की उल्लेखनीय मांग देखने को मिली है। इस मांग को देखते हुए यहां डिजिटल गैप कम करने और उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को सुविधाजनक बनाने का व्यापक अवसर है। इस लॉन्चिंग को लेकर गेंडा के वाइस प्रेसिडेंट विवेक वालिया ने कहा, ‘एफसी खुलने से फ्लिपकार्ट का नेटवर्क बढ़ेगा, जिससे हमारी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह हमारे ब्रांड गेंडा के लिए भी लाभदायक होगा, क्योंकि हम ऑफलाइन से ऑनलाइन ग्राहकों की ओर बढ़ते हुए स्थानीय बाजार में विस्तार करने में सक्षम होंगे। इससे नए ग्राहकों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी।’