Friday, September 20"खबर जो असर करे"

भारत-EU व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक ब्रसेल्स में मंगलवार को

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत-यूरोपीय संघ (India-European Union) व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) (Trade and Technology Council (TTC)) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक (first ministerial meeting) मंगलवार, 16 मई को बेल्जियम के ब्रसेल्स में होगी। इस बैठक में रणनीतिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल संपर्क, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बैठक में शामिल होंगे। वहीं, यूरोपीय संघ की अगुवाई उसके कार्यकारी उपाध्यक्ष डोंब्रोव्स्की और वेस्टेगर करेंगे।

मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में तीन कार्य समूह दोनों पक्षों के बीच भविष्य के सहयोग के लिए रिपोर्ट पेश करेंगे। पहला कार्य समूह सामरिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल शासन और डिजिटल संपर्क से संबंधित है। दूसरा कार्य समूह हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों से जुड़ा है, जबकि तीसरा कार्य समूह व्यापार, निवेश तथा लचीली मूल्य श्रृंखलाओं से संबंधित है।

बयान के मुताबिक बैठक में भारत में निवेश की आगे की योजनाओं के साथ-साथ भारत में बेल्जियम के उद्यमों के आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा होगी। इसके अलावा तीनों भारतीय मंत्री बेल्जियम के प्रधानमंत्री के साथ-साथ यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे।