Friday, September 20"खबर जो असर करे"

वित्तीय संकट के कारण गो फर्स्ट की उड़ानें दो दिन के लिए निलंबित

नई दिल्ली। देश में सस्ती विमान सर्विस देने वाली कंपनी गो फर्स्ट ने दो दिनों के लिए अपनी बुकिंग बंद कर दी है। गो फर्स्ट एयरलाइन वित्तीय संकट के कारण 03 व 04 मई को अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखेगी। एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट के प्रमुख कौशिक खोना ने बताया कि कंपनी ने 03 व 04 मई को अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखा है। उसके बाद उड़ानों का परिचालन फिर शुरू होगा। एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया है।

खोना ने कहा कि एयरलाइन ने सरकार को भी इन घटनाक्रमों की जानकारी दे दी है। साथ ही वह नागर विमानन महानिदेशालय को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने जा रही है। एयरलाइन को प्रैट एंड व्हिटनी से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने से अपने बेड़े के आधे से अधिक 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है। इसकी वजह से एयरलाइन के समक्ष वित्तीय संकट पैदा हो गया है। गौरतलब है कि गो फर्स्ट के कर्मचारियों की संख्या 5 हजार से ज्यादा है।