Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

वित्‍त मंत्री सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी केंद्रीय बजट 2024-25

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मंगलवार, 23 जुलाई को लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्रीय बजट 2024-25 (Union Budget 2024-25) पेश करेंगी। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार शाम केंद्रीय बजट को अंतिम रूप दे दिया गया। इससे पहले संसद के दोनों सदनों में वित्‍त वर्ष 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।

वित्‍त मंत्री कार्यालय के मुताबिक केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 के केद्रीय बजट को अंतिम रूप दिया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी, वित्‍त सचिव सहित मंत्रालय के अन्‍य विभागों के सचिव और देश के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन मौजूद रहे।

सीतारमण मंगलवार, 23 जुलाई को वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए लगातार सातवां बजट संसद में पेश करके इतिहास रचने वाली हैं। इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी। हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है।

उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार, 23 जुलाई को 11 बजे केंद्रीय बजट 2024-25 लोकसभा के पटल पर रखेंगी। सीतारमण का ये लगातार सातवां बजट होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने पर सीतारमण को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया था। उन्‍होंने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित अब तक लगातार छह बजट पेश कर चुकीं हैं।