Friday, November 22"खबर जो असर करे"

लगातार पांचवें दिन गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 754 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी दिन कमजोरी के साथ कारोबार का अंत किया। आज बाजार खुलने के तुरंत बाद बाजार में खरीदारी का रुख बनने से शेयर बाजार में तेजी आने की उम्मीद की जा रही थी। इसके बावजूद शेयर बाजार दिन भर के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव में फंस गया और आखिर लाल निशान में गिरकर कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 29 जुलाई के बाद पहली बार गिरकर 56 हजार अंक के दायरे में और निफ्टी 28 जुलाई के बाद पहली बार गिरकर 16 हजार अंक के दायरे में पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि दिन के कारोबार के दौरान इन दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से कुछ बढ़त हासिल करके वापस 57 हजार अंक (सेंसेक्स) और 17 हजार अंक (निफ्टी) के दायरे में पहुंच कर अपने कारोबार का अंत किया।
दिनभर उतार-चढ़ाव से भरे बाजार में आईटी, एफएमसीजी, फार्मास्यूटिकल और मीडिया सेक्टर खरीदारों की पूरी कोशिश के बाद भी 1 प्रतिशत से भी कम की तेजी दर्ज कर सके। दूसरी ओर पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट का रुख बना रहा। आज के कारोबार के शुरुआत में ये सभी सेक्टर चौतरफा खरीदारी के कारण काफी तेजी से हरे निशान में बढ़ रहे थे। पहले घंटे के कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के बाद सभी सेक्टर दबाव में आकर कारोबार करने लगे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 231.30 अंक की मजबूती के साथ 57,376.52 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर बढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी से सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही 559.35 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च सतर 57,704.57 अंक तक पहुंच गया।

शुरुआती मिनट के कारोबार में आई तेजी के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स जिस तेजी से ऊपर चढ़ा था, उसी तेजी से नीचे गिरने लगा। बाजार में गिरावट का ये सिलसिला 11 बजे के थोड़ी देर बाद तक जारी रहा, जिसके कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 754.05 अंक का गोता लगाकर 194.70 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 56,950.52 अंक तक पहुंच गया।

शेयर बाजार में दिन भर लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की खींचतान चलती रही, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। उतार-चढ़ाव वाले दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 37.70 अंक की कमजोरी के साथ 57,107.52 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत वैश्विक संकेतों के सपोर्ट से 127.20 अंक की छलांग लगाकर 17,143.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बाजार में हो रही तेज खरीदारी का पूरा सपोर्ट मिला। लगातार हो रही खरीदारी के कारण इस सूचकांक ने बाजार खुलने के तुंरत बाद तेज रफ्तार पकड़ ली। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी 160.15 अंक उछल कर आज के सर्वोच्च स्तर 17,176.45 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि बाजार में बिकवाली शुरू होते ही स्थिति पूरी तरह से बदल गई। शुरुआती तेजी के बाद बाजार में तेज बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से निफ्टी भी पूरी रफ्तार से नीचे लुढ़कने लगा। सुबह 11 बजे के थोड़ी देर बाद निफ्टी भी आज के ऊपरी स्तर से 234.10 अंक लुढ़क कर दिन के सबसे निचले स्तर 16,942.35 अंक पहुंच गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में भी बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। अंत में निफ्टी 8.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,007.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज पूरे दिन के कारोबार में शेयर बाजार में 1,950 शेयरों में खरीद बिक्री हुई, जिसमें 1,066 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 884 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 27 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 3.10 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 2.18 प्रतिशत, श्री सीमेंट 2 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.99 प्रतिशत और बीपीसीएल 1.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प 3.05 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.22 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.20 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.08 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)