दोहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 (fifa world cup 2022) अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। चार टीमें अब सेमीफाइनल मुकाबलों (Four teams now semi-final matches) में भिड़ने के लिए तैयार हैं। क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस वे चार टीमें हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया (Argentina face Croatia) से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस की भिड़ंत मोरक्को (france clash morocco) से होगी। सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को खेल जाएंगे।
क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे ब्राजील को हरा दिया। पांच बार की चैंपियन ब्राजील के लिए 4-2 से ये हार किसी सदमें से कम नहीं है। नेमार की आंखों से आंसू बह निकले। क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाए। इससे क्रोएशिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत से लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लग गए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी को गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया।
तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मोरक्को ने बड़ा उलटफेर करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। मोरक्को के डिफेंडर्स ने पुर्तगाल को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। मोरक्को की ओर से यूसुफ एन नेसरी ने एक गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ। मोरक्को विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है।
आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फ्रांस की ओर से पहला गोल ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें मिनट में किया। उसके बाद इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया। उसके मैच के हीरो बने ओलिवियर गिरोड। गिरोड ने 78वें मिनट में फ्रांस के लिए दूसरा और निर्णायक गोल दागा। (एजेंसी, हि.स.)