Thursday, April 3"खबर जो असर करे"

भारत से ऑस्ट्रेलिया को निर्यात अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान 4.4 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। भारत से ऑस्‍ट्रेलिया को निर्यात 31 मार्च को समाप्‍त वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 4.4 फीसदी बढ़ा है। इसकी वजह दोनों देशों के बीच 2022 में लागू किया गया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि 2022 में दोनों देशों के बीच लागू मुक्त व्यापार समझौते के कारण अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत का निर्यात सालाना आधार पर 4.4 फीसदी बढ़ा है। इस समझौते पर 2 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे।

मंत्रालय ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते ने मजबूत व्यापार के लिए रास्ते तैयार किए हैं। समझौते पर हस्ताक्षर और कार्यान्वयन के बाद वित्‍त वर्ष 2023-24 में कुल द्विपक्षीय व्यापार 24 अरब यूएस डॉलर तक पहुंच गया, जो वित्‍त वर्ष 2022-23 की तुलना में ऑस्ट्रेलिया को भारत के निर्यात में 14 फीसदी की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है। इससे दोनों देशों में व्यवसायों, उद्यमियों और रोजगार के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

वाणिज्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (इंड-ऑस ईसीटीए) आज अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रहा है, यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक साझेदारी को बढ़ाया है।