Friday, November 22"खबर जो असर करे"

ईपीएफओ का ईपीएफ ब्याज दर पर फैसला आज संभव

– वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ ब्याज दर पर करेगा फैसला

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर का ऐलान 28 मार्च को कर सकता है। ईपीएफ पर ब्याज दर को लेकर निर्णय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में होने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ईपीएफओ अपनी दो दिवसीय बैठक में ईपीएफ पर ब्याज दर को लेकर निर्णय ले सकता है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय सीबीटी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर के बारे में निर्णय आज से शुरू हो रही दो दिन की बैठक में ले सकती है।

इसके अलावा सीबीटी की बैठक में अधिक पेंशन की खातिर आवेदन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार महीने का वक्त देने संबंधी जो आदेश दिया था, उस पर ईपीएफओ ने क्या कार्रवाई की है। इस बारे में भी बैठक में चर्चा हो सकती है। दरअसल ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को तीन मई, 2023 तक का समय दिया है।

ईपीएफओ ने मार्च, 2022 में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक से भी ज्यादा समय के निचले स्तर 8.1 फीसदी पर ले आया था। ईपीएफ पर ब्याज दर वित्त वर्ष 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर आठ फीसदी हुआ करती थी। इससे पहले मार्च, 2020 में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 7 महीने के निचले स्तर 8.5 फीसदी पर ला दिया था, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए यह दर 8.65 फीसदी थी। (एजेंसी, हि.स.)