Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

इंग्लैंड के तेज गेंदबाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

लंदन (London)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Fast bowler Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) से संन्यास की घोषणा (Announces retirement) कर दी है। लंदन में खेला जा रहा एशेज सीरीज 2023 (Ashes series 2023) का अंतिम टेस्ट मैच ब्रॉड के करियर का अंतिम मैच होगा। एशेज सीरीज 2023 में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2-1 से आगे चल रही है। एशेज 2023 में ब्रॉड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 20 विकेट हासिल किए हैं।

36 साल के ब्रॉड एशेज 2023 शानदार लय के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वर्तमान एशेज सीरीज में अब तक 5 मैचों में 28.15 की औसत के साथ 20 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह मौजूदा सीरीज में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एशेज 2023 में ब्रॉड से अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (23) ने लिए हैं।

अनुभवी ब्रॉड (602) टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सक्रिय गेंदबाजों में उनका नंबर दूसरा है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम दर्ज है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का नाम है। जिन्होंने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर उनके साथी जेम्स एंडरसन (689) और चौथे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले (619) का स्थान है।

क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धाओं में से एशेज सीरीज में अब तक ब्रॉड (151) समेत 3 गेंदबाजों ने 150 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर वॉर्न का नाम है, जिन्होंने 36 मैचों में 23.25 की औसत से 195 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, जिन्होंने 30 मैचों में 20.92 की औसत से 157 विकेट लिए थे। सक्रिय गेंदबाजों में ब्रॉड पहले नंबर पर हैं। उनके बाद एंडरसन (116) का नाम है।

टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के सबसे पसंदीदा शिकार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। ब्रॉड ने वार्नर को 17 बार आउट किया है। ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क और स्टीव स्मिथ को 11-11 बार आउट करने में सफलता पाई है।

ब्रॉड ने साल 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक 167 टेस्ट में 27.64 की औसत और 2.98 की इकॉनमी रेट से 602 विकेट लिए हैं। उन्होंने 20 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। बल्ले से उन्होंने कमाल दिखाते हुए 243 पारियों में 3,656 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं

ब्रॉड ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। हालांकि, उनके करियर का एक ऐसा काला पन्ना भी है जिसे वह याद नहीं रखना चाहेंगे। टी-20 विश्व कप 2007 में पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे। उस मुकाबले में ब्रॉड भारतीय बल्लेबाज के सामने बुरी तरह से बेबस नजर आए थे। उस ओवर से उनकी साख को काफी बड़ा धक्का लगा था।