Friday, November 22"खबर जो असर करे"

इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन पर घोषित की, न्यूजीलैंड ने 138 रन पर गवाएं 7 विकेट

वेलिंगटन (Wellington)। इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन (First innings 435 runs for 8 wickets) पर घोषित कर दी, जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। टॉम ब्लंडेल 25 और टिम साउदी ने 23 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड पहली पारी के आधार पर अभी भी 297 रन पीछे है।

न्यूजीलैंड की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और जेम्स एंडरसन ने केवल 21 रनों के कुल योग पर डेवोन कॉनवे (00), केन विलियमसन (04) और विल यंग (02) को वापस पवेलियन भेज दिया। हालांकि इसके बाद टॉम लॉथम और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, हालांकि 60 के कुल स्कोर पर जैक लीच ने लॉथम को रूट के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।

लीच ने इसके बाद हेनरी निकोल्स (30) और डेरिल मिचेल (13) को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 96 रन कर दिया। इसके बाद ब्रॉड ने 103 के कुल स्कोर पर माइकल ब्रेसवेल (6) को पवेलियन भेज इंग्लैंड को सातवीं सफलता दिलाई। टिम साउदी और ब्लंडेल ने इसके बाद कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों अब तक आठवें विकेट के लिए 35 रन जोड़ चुके हैं। इंग्लैंड के लिए जैक लीच और जेम्स एंडरसन ने 3-3 व स्टूअर्ट ब्रॉड ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन बनाकर की घोषित, ब्रुक और रुट का शतक

इससे पहले इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक (186) और जो रुट (नाबाद 153) के शतकीय पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित कर दी। इन दोनों के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 27, ऑली रॉबिन्सन ने 18 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 4, माइकल ब्रेसवेल ने 2, टिम साउदी ने नेल वैगनर 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)