लंदन (London)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Star batsman Alex Hales) ने शुक्रवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। हेल्स को राष्ट्रीय टीम में पिछले कुछ समय से लगातार मौके नहीं मिल रहे थे। इसी के चलते उन्होंने खेल को अलविदा कहने का निर्णय लिया। हेल्स ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टी-20) साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज हेल्स को लंबे समय से टेस्ट और वनडे में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अवसर नहीं मिल रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मार्च, 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उनका टेस्ट क्रिकेट करियर तो अगस्त, 2016 (बनाम पाकिस्तान) में ही दम तोड़ चुका था। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर का अंतिम मैच नवंबर, 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
34 साल के हेल्स ने इंग्लैंड टीम की ओर से 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27.29 की औसत से 573 रन बनाए थे। 94 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 5 अर्धशतक जमाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 37.80 की औसत से 2,419 रन बनाए थे। 171 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 30.96 की औसत से 2,074 रन बनाए।
हेल्स ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जमकर रन बनाए। उन्होंने 107 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.81 की औसत के साथ 6,655 रन बनाए। 236 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 13 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में हेल्स ने 175 मैचों में 38.40 की औसत से 6,260 रन बनाए। इस फॉर्मेट में 187* के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 17 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हेल्स को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उनसे अपेक्षा थी। उन्होंने पहला मैच 29 अप्रैल, 2008 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेला था। हेल्स ने 6 पारियों में 24.67 की औसत और 125.42 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए थे। वह लीग में एक अर्धशतक तक नहीं जमा पाए और उनका उच्चतम स्कोर 45 रन का ही रहा।