Sunday, November 10"खबर जो असर करे"

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, 3-0 से जीती श्रृंखला

कराची। इंग्लैंड (England) ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच (third and final test match) में पाकिस्तान (Pakistan) को 8 विकेट (defeating by 8 wickets) से हराकर क्लीन स्वीप (Clean sweep) करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की अपनी घरेलू धरती पर यह पहली सीरीज है, जिसमें उन्हें वाइटवॉश का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में कप्तान बाबर आजम (78) और आगा सलमान (56) के अर्धशतकों की मदद से 304 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए।

जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (111) के शतक और बेन फोक्स (64) के अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए नौमान अली और अबरार अहमद ने 4-4 विकेट लिए।

इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम (54) और सौद शकील (53) के अर्धशतकों की बदौलत 216 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 112 रन बनाए थे। चौथे दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए जरुरी 55 रन बनाने में केवल 38 मिनट का समय लगा। बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने आसानी से जरुरी 55 रन बनाकर इंग्लिश टीम को जीत दिला दी। डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिए। (एजेंसी, हि.स.)