Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Eng vs NZ: इंग्लैंड ने दूसरे ODI में न्यूजीलैंड को 79 रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

साउथम्पटन (Southampton)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने दूसरे वनडे मैच (second ODI match) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) को 79 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की है। बारिश के खलल के चलते यह मैच 34-34 ओवर का खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन (95*) की पारी की बदौलत 226/7 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने महज 55 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने उम्दा पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम में सैम कर्रन ने 42 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में कीवी टीम ने 55 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद भी टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। इस बीच डेरिल मिचेल ने अर्धशतक (57) लगाया, जो जीत के लिए नाकाफी था।

मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए लिविंगस्टोन ने 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोईन अली (33) के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने कर्रन (42) के साथ मिलकर 112 रन की साझेदारी की। उन्होंने 78 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाते हुए हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

वनडे अंतरराष्ट्रीय में वापसी करने वाले बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो (6) को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने उसी ओवर में अनुभवी जो रूट को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स (1) का विकेट लेकर विपक्षी टीम की खराब शुरुआत कर दी। उनकी गति और स्विंग का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने अपने 6 ओवर में 37 रन देते हुए कुल 3 विकेट लिए।

मिचेल ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 52 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। वह मोईन की गेंद पर आउट हुए।