नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारियों (Employees) को स्थानीय भाषा सीखनी (learn local language) चाहिए, ताकि वे लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया (provide better services to people) करा सकें। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है और मौजूदा चुनौतियों के बावजूद भारत उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है।
वित्त मंत्री ने यहां रोजगार मेले में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि नौकरी के लिए चयनित और जरूरत के अनुसार अन्य राज्यों में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को स्थानीय भाषा सीखनी चाहिए। इससे वे लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। उनहोंने उम्मीदवारों को तमिलनाडु स्थित सार्वजनिक उपक्रमों में नौकरी के लिए आवेदन करने को प्रोत्साहित किया।
सीतारमण ने केंद्र के रोजगार मेले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अक्टूबर 2022 से इसका आयोजन कर रही है। सरकार ने अब तक लगभग 10 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। प्रधानमंत्री ने आज देशभर में 51 हजार नियुक्ति पत्र डिजिटल तरीके से सौंपे, जिसमें तमिलनाडु के 553 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए।