Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्र में भी दिखने लगा तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर, रतलाम में हुई बारिश

– भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत 18 जिलों में रविवार से तेज बारिश के आसार

भोपाल (Bhopal)। गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (
Cyclonic storm ‘Biparjoy’) का असर अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी दिखने लगा है। शनिवार शाम को रतलाम में हल्की बारिश (Light rain in Ratlam) हुई। इसके साथ ही प्रदेश भर में तेज हवाएं शुरू (high winds start) हो गई हैं, जिससे कई शहरों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट (Drop temperature two to three degrees) आ गई है। मौसम विभाग ने देर रात भोपाल, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अशोक नगर, मुरैना, विदिशा, सीहोर, नीमच, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, धार, बैतूल, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर में बिजली चमकने के साथ आंधी चलने की आशंका जताई है। वहीं, रविवार को इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि गुजरात से राजस्थान पहुंचा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ कमजोर पड़कर अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। यह उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से शनिवार को कई हिस्सों में हल्के बादल छाए। रविवार को इसका स्पष्ट प्रभाव दिखेगा। कम दबाव क्षेत्र के चलते पश्चिमी इलाकों के मौसम में बदलाव होगा। इससे ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ झमाझम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद आगामी 22-23 जून को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसी बीच मानसून की एंट्री भी संभआवित है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को छिंदवाड़ा एवं बालाघाट में तीव्र लू चली, जबकि सिवनी, जबलपुर, दमोह, सीधी एवं रीवा में लू का सामान्य प्रभाव रहा। प्रदेश में सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में दर्ज किया गया। रविवार को भी सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि तूफान ‘बिपरजॉय’ मंद गति से उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से रविवार को भोपाल, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, श्यौपुरकला, पन्ना एवं छतरपुर जिले में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। राजस्थान की सीमा से लगे ग्वालियर, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार हैं।