Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

Earthquake: जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3.2 तीव्रता का भूकंप

नई दिल्ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda district) में सोमवार की रात भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। 9.08 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 (Intensity 3.2 on Richter scale) दर्ज की गई। इस दौरान भूकंप के झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इसमें अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कुछ हिस्सों में भी सोमवार दोपहर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था।