Friday, September 20"खबर जो असर करे"

ठंड के चलते पंजाब के स्कूलों में 14 जनवरी तक रहेगी छुट्टी

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में ठंड से छात्र की मौत के बाद पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी है। रविवार की शाम मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करके यह जानकारी दी।

अमृतसर में सरकारी स्कूल के छात्र की ठंड के कारण मौत हो गई थी। छात्र को ठंड के कारण बुखार आया था। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र के दिमाग में बुखार के कारण सूजन आ गई थी। वह 2 बहनों का इकलौता भाई था।

मृतक की पहचान प्रदीप सिंह निवासी अजनाला (अमृतसर) के गांव वरियां के रूप में हुई है। वह गांव के ही सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता था।

इस बीच रविवार की शाम मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए पंजाब के दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक छुटि्टयां करने का फैसला किया गया है जबकि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सुबह ही सर्दी की छुटि्टयों को बढ़ाने में असमर्थता जाहिर की थी।