Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

पंजाब में मादक पदार्थ का भंडाफोड़, हथियारों के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर 10 आरोपियों को दबोचा है। जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में यह सिंडिकेट पाकिस्तानी नशा तस्करों की ओर से चलाया जा रहा था।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नशे की कमाई को ये हवाला के जरिए पाकिस्तान पहुंचाते थे। इसके अलावा तस्कर-सप्लायर नशे को खपाने के लिए स्कूल-कालेजों के युवाओं व नाइट क्लब-डिस्कोथेक में नशे की सप्लाई करते थे।
ड्रग्स छिपाने के लिए बना रखा था तहखाना
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के स्पेशल डीजीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में गिरोह का मुख्य सरगना लवप्रीत सिंह लगातार रहता था। इसके लिए उसने एक आधुनिक सेटअप तैयार कर रखा था।

यह सेटअप घर में तहखाना में बना रखा था। जब एएनटीएफ की टीम ने यह रेड की तो उन्होंने इस तहखाने से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हवाला का 48.7 लाख रुपये बरामद किए। आरोपी हथियारों की भी तस्करी करता था।