वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को मिल्वौकी (विस्कॉन्सिन) में होने वाली पहली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की बहस में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने दावा किया है उन्हें लोगों को यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि वह कितने सफल राष्ट्रपति थे, क्योंकि अमेरिकी उन्हें पहले से ही जानते हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह घोषणा की है। उन्होंने सर्वेक्षणों की नई लहर का उल्लेख किया है। इसमें उन्हें अन्य रिपब्लिकन से बहुत आगे दिखाया गया है। एक सर्वेक्षण में 62 प्रतिशत लोगों ने उन्हें पंसद किया है। ट्रम्प ने लिखा है-जनता जानती है कि मैं कौन हूं। मेरा राष्ट्रपति पद कितना सफल रहा। (हि.स.)