Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर लगाया पुलिस के दुरुपयोग करने का आरोप

भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि राज्य की पुलिस जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबरन पकड़ कर भाजपा नेताओं को सौंप रही है।

दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट पर एक आवेदनपत्र पोस्ट करते हुए कहा कि इसी प्रकार भोपाल ज़िला परिषद के निर्वाचित सदस्य मोहन जाट को राजस्थान बॉर्डर पर परसों रात 2.30 बजे “मामू” पुलिस ने बस में से उतार कर भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर छोड़ आए। यह एक और प्रमाण है कि किस तरह से मप्र की “मामू” पुलिस ज़िला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को जबरन पकड़-पकड़ कर भाजपा को सौंप रही है।

 

उन्होंने ट्वीट पर जो आवेदन पोस्ट किया है, वह मुरैना जिले के कैलारस निवासी रमेश चंद्र शाक्य ने कैलारस थाना प्रभारी को दिया था। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि श्योपुर जिला पंचायत सदस्य उनके भांजे संदीप शाक्य को 27 और 28 तारीख की दरमियानी रात कैलारस थाने में पदस्थ दो आरक्षक उनके घर से अगवा कर ले गए। आवेदन पत्र में प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की गई है। (हि.स.)