– बीसीसीआई ने धर्मशाला सहित एक दर्जन स्टेडियमों का किया चयन
धर्मशाला (Dharamshala)। भारत (India) में अक्टूबर माह में होने वाले एक दिवसीय विश्वकप (One Day World Cup) के लिए दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक धर्मशाला को भी मैच की मेजबानी (Dharamshala host the match) का मौका मिल सकता है।
विश्व कप के लिए बीसीसीआई के चुने गए एक दर्जन क्रिकेट स्टेडियमों में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) को भी चुना गया है। धर्मशाला के अलावा बीसीसीआई ने गुवाहाटी, मुबंई, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, लखनउ, इंदौर और राजकोट सहित अहमदाबाद शहर का चयन किया है। बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक विशेष स्थान का चयन नही किया है और न ही वार्म अप मैचों को लेकर शहर चुने हैं, लेकिन फिलहाल धर्मशाला और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खबर है। बीसीसीआई प्रस्तावित इन क्रिकेट स्टेडियमों के लिए अंतिम मंजूरी आईसीसी देगी। विश्व कप में 46 दिन तक कुल 48 मैच खेले जाने हैं।
उल्लेखनीय है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक दिवसीय विश्व कप से पूर्व 17 और 19 मई को आइपीएल सीजन 2023 के दो मैच भी खेले जाने हैं। 17 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान राॅयल्स के बीच मुकाबला होना है। वहीं 19 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच मैच खेला जाना है। ऐसे में अब एक दिवसीय विश्व कप के लिए धर्मशाला का चयन होना एचपीसीए के लिए बड़ी खबर है। आईपीएल मैचों से पूर्व धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को सजाने संवारने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
जिसके लिए एचपीसीए का ग्रांउड स्टाफ जुटा हुआ है। इससे पूर्व धर्मशाला को भारत और आस्टेªलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी का भी मौका मिला था लेकिन मैदान को खोदकर दोबारा तैयार करने के चलते घास पूरी तरह नही आ पाने से बाद में यह मैच इंदौर शिफट हो गया था। हालांकि अब मैदान में घास अच्छी तरह आ चुकी है और मैदान में हाल ही में नया ड्रेनेज सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे बारिश के बाद मैदान कुछ ही मिनटों में सूख जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)