धार। जिले के डही थाना अंतर्गत ग्राम खटाम्बी (Village Khatambi) में तीन मासूम बालिकाओं (three innocent girls) की नाले में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत (died due to drowning in the drain) हो गई। मृतक बालिकाओं में दो सगी बहनें थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
डही थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम खटाम्बी में शुक्रवार को दोपहर करीब 3.00 बजे छह वर्षीय आशा पुत्री इनाम सिंह, आठ वर्षीय फुंदी पुत्री बलिया और छह वर्षीय मुंदी पुत्री बलिया स्थानीय नाले में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। मौके पर मौजूद आशा के चार वर्षीय भाई ने घर जाकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों को तीनों बालिकाओं के शव मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले को जांच में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। (एजेंसी, हि.स.)