Friday, September 20"खबर जो असर करे"

डीजीसीए ने एयर एशिया पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली (New Delhi)। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विमानन नियामक ने एयर एशिया पर यह जुर्माना डीजीसीए के नियमों के उल्लंघन की वजह से लगाया है।

डीजीसीए ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि एयर एशिया पर यह जुर्माना नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। नियामक के मुताबिक एयर एशिया के पायलट जांच के दौरान पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक के दोषी पाए गए हैं, जो डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन है।

डीजीसीए ने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वाह नहीं करने के लिए एयर एशिया के आठ जांचकर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, ये जांचकर्ता डीजीसीए के सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट नियमों का पालन कराने में असफल रहे। इसके अलावा एयरलाइन के ट्रेनिंग हेड को भी तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया है। एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और अन्य संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, डीजीसीए संबंधित अधिकारियों के जवाब के बाद ही आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेगा। (एजेंसी, हि.स.)