Friday, November 22"खबर जो असर करे"

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के फैसले की वजह से गुरुवार को दुनिया भर के बाजारों में निगेटिव सेंटीमेंट्स हावी रहे। भारतीय बाजार भी इन निगेटिव सेंटीमेंट्स के कारण दिन भर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ की थी। कारोबार के दौरान खरीदारी के सपोर्ट से कुछ समय के लिए बाजार हरे निशान में भी पहुंचा, लेकिन बिकवाली का दबाव दोबारा बन जाने की वजह से आखिरकार शेयर बाजार गिरकर लाल निशान में बंद हुआ। आज दिन भर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में दबाव का माहौल बना रहा। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल, मेटल, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई। दिन भर के कारोबार के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी खरीदारी के सपोर्ट से बढ़त के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए, जबकि 19 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 28 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज वैश्विक दबाव की वजह से 382.94 अंक की कमजोरी के साथ 59,073.84 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के साथ ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू करके सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश की। इस लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक रिकवर करने में सफल रहा। इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक एक बार फिर गिरता चला गया।

सेंसेक्स में गिरावट का ये दौर दोपहर 1 बजे तक जारी रहा। उस समय तक ये सूचकांक 624.06 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 58,832.72 अंक तक पहुंच गया था। इस जोरदार गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे 2 बजे के करीब सेंसेक्स 0.80 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में पहुंच गया। इसके बाद बिकवाल एक बार फिर हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स गिरता चला गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 337.06 अंक की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 108.70 अंक की गिरावट के साथ 17,609.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण ये सूचकांक 17,580.40 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी ने भी निचले स्तर से रिकवरी शुरू कर दी। सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से रिकवर करके 17,708.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस स्तर पर बाजार में दोबारा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण दोपहर 1 बजे तक निफ्टी 185.90 अंक का गोता लगाकर 17,532.45 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश की। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 1 घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक निचले स्तर से शानदार रिकवरी करते हुए 4.40 अंक की बढ़त के साथ 17,722.75 अंक तक पहुंचा। बिकवालों ने एक बार फिर निफ्टी को गिरने पर मजबूर कर दिया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 88.55 अंक टूटकर 17,629.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी 2.66 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर 2.64 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.38 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.81 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.06 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.15 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.13 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.94 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)