– सेंसेक्स 0.65 प्रतिशत और निफ्टी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार आज दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में खरीदारों ने जोर बढ़ा दिया, जिसके कारण इन दोनों सूचकांकों ने अच्छी बढ़त लेकर आज के कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.65 प्रतिशत और निफ्टी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी का बैंक इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। पूरे दिन की खरीदारी के दौरान ऑटोमोबाइल, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी का जोर बना रहा। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी ओवरऑल खरीदारी का रुख बना रहा। दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस तथा रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव नजर आया।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 1,985 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,066 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 919 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 6 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
अच्छे वैश्विक संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 170.10 अंक की मजबूती के साथ 62,300.67 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल भी ऊपर नीचे होती रही।
बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक कुछ सेकंड के लिए लाल निशान में 62,129.57 अंक तक भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इसमें तेजी आने लगी। खासकर सुबह 10 बजे के बाद सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता गया। बाजार में दोपहर 1 बजे तक लगातार खरीदारी का जोर बना रहा। इसके बाद अगले 2 घंटे के कारोबार के दौरान मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया।
हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान एक बार फिर खरीदारों ने जोर बढ़ा दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स शाम 3 बजे के करीब 437.35 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 62,567.92 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 402.73 अंक की बढ़त के साथ 62,533.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 27.25 अंक की बढ़त के साथ 18,524.40 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई उठापटक के कारण निफ्टी भी कुछ पल के लिए लाल निशान में गिरकर 18,490.20 अंक तक लुढ़का। इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक की गति में भी तेजी आ गई।
शेयर बाजार में हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी दोपहर 1 बजे तक लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक के स्तर में गिरावट भी आई। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में एक बार फिर खरीदारी की का जोर बनने से निफ्टी 120.10 अंक उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,617.25 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन हुई लिवाली और बिकवाली के बाद इस सूचकांक ने 110.85 अंक की तेजी के साथ 18,608 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 2.34 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.75 प्रतिशत, इंफोसिस 1.61 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.58 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल 1.34 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.83 प्रतिशत, बीपीसीएल 0.82 प्रतिशत, यूपीएल 0.73 प्रतिशत और नेस्ले 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)