Friday, November 22"खबर जो असर करे"

फसल बीमा से किसानों को लाभान्वित करने में मप्र अव्वल, मिला राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार

भोपाल। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तकनीकी का बेहतर उपयोग कर किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। योजना में किसानों को लाभान्वित करने में प्रदेश अव्वल है। केन्द्र सरकार ने किसानों को योजना से लाभान्वित करने के लिये किये मध्यप्रदेश के नवाचार की सराहना करते हुये उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र (certificate of excellence) प्रदान किया है।

कोच्चि (केरल) में गुरुवार को 8वें राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार कृषि संचालक प्रीति मैथिल नायक ने प्राप्त किया। कृषि संचालक प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकन और दावा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकार ने अभिनव प्रयोग किया। एनसीआईपी पोर्टल के साथ भूमि रिकॉर्ड को एकीकृत करने का अभिनव कार्य किया, जिससे पोर्टल किसानों के लिये सुविधाजनक हुआ। किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिये आगे बढ़ कर नामांकन कराया है। (एजेंसी, हि.स.)